PAN कार्ड से हो रहा लोन? कहीं कोई और तो नहीं कर रहा इस्तेमाल – ऐसे करें तुरंत चेक

पैन कार्ड एक अत्यंत आवश्यक दस्तावेज है और इसका गलत उपयोग स्कैमर्स के लिए आसान अवसर बनता जा रहा है। अगर आपको संदेह है कि आपके PAN नंबर से कोई लोन लिया गया है, तो CIBIL स्कोर के माध्यम से इसकी जांच आसानी से की जा सकती है। साथ ही PAN करेक्शन प्रक्रिया के माध्यम से आप गलत जानकारियों को अपडेट कर सकते हैं।

Published On:
PAN कार्ड से हो रहा लोन? कहीं कोई और तो नहीं कर रहा इस्तेमाल – ऐसे करें तुरंत चेक
PAN number loan check

आज के डिजिटल युग में PAN number loan check एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रक्रिया बन गई है। पैन कार्ड जितना जरूरी दस्तावेज है, उतना ही संवेदनशील भी। ये न सिर्फ आपकी सैलरी, पेंशन, टैक्स भरने और लोन लेने जैसे वित्तीय कार्यों में इस्तेमाल होता है, बल्कि आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और फाइनेंशियल रेपुटेशन को भी प्रभावित करता है। हाल ही में पैन कार्ड से जुड़े स्कैम्स में बढ़ोतरी हुई है, जहां स्कैमर्स दूसरों के दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल कर लोन ले लेते हैं। ऐसे में यह जानना बेहद आवश्यक हो जाता है कि आपके PAN नंबर के जरिए किसी ने कोई लोन तो नहीं लिया है।

पैन कार्ड और इसका महत्व

आज जितना आधार कार्ड जरूरी है, उतना ही पैन कार्ड भी महत्वपूर्ण हो गया है। किसी भी वित्तीय लेन-देन, निवेश, बैंक खाता खुलवाने, इनकम टैक्स रिटर्न-ITR दाखिल करने, सरकारी स्कीमों में आवेदन करने और लोन प्रोसेसिंग के लिए पैन कार्ड की जरूरत होती है। यही वजह है कि इसके गलत इस्तेमाल की आशंका को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। अगर कोई और आपके PAN कार्ड का उपयोग लोन लेने के लिए कर रहा है, तो भविष्य में वह लोन आपके सिर आ सकता है।

कैसे करें PAN number loan check?

अगर आपको शक है कि आपके पैन कार्ड का दुरुपयोग हो रहा है, तो इसका पता लगाने का सबसे आसान तरीका है – क्रेडिट स्कोर चेक करना। भारत में CIBIL जैसी संस्थाएं क्रेडिट स्कोर जारी करती हैं, जहां आप ये जांच सकते हैं कि आपके नाम पर किसी तरह का लोन या क्रेडिट कार्ड जारी तो नहीं हुआ।

इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे:

सबसे पहले CIBIL की वेबसाइट पर जाएं।

  • सबसे पहले “Get Your CIBIL Score” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • सब्सक्रिप्शन स्कीप कर दें और नया रजिस्ट्रेशन करें।
  • नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जैसी जरूरी जानकारी भरें।
  • लॉगिन क्रेडेंशियल बनाकर लॉगिन करें।
  • अपने पैन नंबर के जरिए “Check CIBIL Score” पर क्लिक करें।
  • मोबाइल नंबर पर आया OTP दर्ज करें।
  • स्क्रीन पर आपका क्रेडिट स्कोर और लोन डिटेल्स दिख जाएगा। यहां से आप चेक कर सकते हैं कि आपके नाम पर कोई लोन एक्टिव है या नहीं।

गलत जानकारी को कैसे सुधारें?

अगर आपको लगता है कि आपके PAN कार्ड में दर्ज कोई जानकारी गलत है, तो उसे भी आसानी से सुधारा जा सकता है। इसके लिए आपको इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

  • लॉगिन करने के बाद “PAN Correction” का ऑप्शन मिलेगा।
  • वहां मांगी गई जानकारियां और सपोर्टिंग डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • प्रक्रिया पूरी करने के लिए एक मामूली फीस ली जाती है।
  • सबमिट के बाद आपको एक ट्रैकिंग नंबर मिलेगा, जिससे आप अपने बदलाव के स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं।

Follow Us On

Leave a Comment