Jharkhand School Exams: झारखंड के सरकारी स्कूलों में नहीं होगी 10वीं-12वीं की मासिक परीक्षा, इस कारण से लिया गया फैसला

झारखंड के सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में 'रेल' प्रोजेक्ट के तहत 10वीं व 12वीं की मासिक परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। JCERT द्वारा तय किए गए दिशा-निर्देशों के तहत यह आकलन छात्रों के फॉर्मेटिव असेसमेंट का हिस्सा बनेंगे। केवल उत्कृष्ट विद्यालयों में परीक्षा पूर्व निर्धारित तिथियों पर आयोजित की जाएगी।

Published On:
Jharkhand School Exams: झारखंड के सरकारी स्कूलों में नहीं होगी 10वीं-12वीं की मासिक परीक्षा, इस कारण से लिया गया फैसला
Jharkhand School Exams

झारखंड सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘रेल’ (Regular Assessment for Improved Learning) प्रोजेक्ट के अंतर्गत सरकारी, सहायता प्राप्त गैर सरकारी एवं अल्पसंख्यक स्कूलों में कक्षा 10वीं एवं 12वीं की 5 एवं 6 मई को प्रस्तावित मासिक परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। अब ये परीक्षाएं केवल उत्कृष्ट विद्यालयों (CM School of Excellence) में ही आयोजित की जाएंगी। यह फैसला JAC द्वारा अभी तक 9वीं एवं 11वीं का परिणाम जारी नहीं करने के कारण लिया गया है। छात्रों का नामांकन भले ही हो चुका है, लेकिन परिणाम के अभाव में परीक्षाएं टाल दी गई हैं।

रेल प्रोजेक्ट: साप्ताहिक से मासिक मूल्यांकन की ओर

इस शैक्षणिक सत्र में पहली बार साप्ताहिक मूल्यांकन के स्थान पर मासिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। JCERT ने मार्च में ही इस प्रोजेक्ट को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए थे। इसके तहत परीक्षा के प्रश्नपत्र तैयार करने की जिम्मेदारी जिला स्तरीय प्रशिक्षण संस्थानों (DIET) को सौंपी गई है। प्रत्येक जिले के DIET को यह तय करना है कि प्रश्नपत्र कैसे और कब बनाए जाएंगे। इसके अलावा, सामान्य सरकारी विद्यालयों और उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए अलग-अलग परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता का समुचित मूल्यांकन किया जा सके।

मासिक परीक्षा की संशोधित समय-सारणी

पहली मासिक परीक्षा 5-6 मई को आयोजित होनी थी, लेकिन अब ये केवल CM स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में ही होगी। दूसरी ओर, कक्षा 1 से 8 की मासिक परीक्षा 11-12 जून, और कक्षा 11वीं की परीक्षा 9-10 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इन परीक्षाओं से प्राप्त दो मासिक मूल्यांकन के औसत अंक को Formative Assessment में जोड़ा जाएगा। यह तरीका छात्रों की निरंतर प्रगति का मापदंड बनेगा और उनके शिक्षण स्तर को परखने में मदद करेगा।

JCERT की भूमिका और तैयारी

JCERT (Jharkhand Council of Educational Research and Training) ने न केवल परीक्षा की रूपरेखा तय की है, बल्कि प्रत्येक परीक्षा के लिए स्पष्ट शेड्यूल और दिशानिर्देश जारी किए हैं। प्रश्नपत्र की गोपनीयता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए DIET को एक सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम के तहत काम करना होगा। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को नियमित आकलन की आदत में लाना है जिससे लर्निंग आउटकम्स (Learning Outcomes) में सुधार हो।

Follow Us On

Leave a Comment