Online Challan Check: घर बैठे ऐसे जानें आपकी गाड़ी पर कितना है जुर्माना – बस इन दो स्टेप्स को करें फॉलो

यह लेख आपको ऑनलाइन ट्रैफिक चालान चेक करने और भुगतान करने की प्रक्रिया को सरल और विस्तार से समझाता है। इसमें वेबसाइट और ऐप दोनों के उपयोग की जानकारी दी गई है, जिससे आप समय रहते चालान देख सकें और भुगतान कर सकें। FAQs के माध्यम से आम सवालों के जवाब भी दिए गए हैं। यह जानकारी हर वाहन चालक के लिए जरूरी है।

Published On:
Online Challan Check: घर बैठे ऐसे जानें आपकी गाड़ी पर कितना है जुर्माना – बस इन दो स्टेप्स को करें फॉलो
Online Challan Check

ऑनलाइन ट्रैफिक चालान चेक करने और भुगतान करने का तरीका आज के डिजिटल युग में हर वाहन चालक को जानना जरूरी हो गया है। अक्सर ऐसा होता है कि मोटरसाइकिल या कार चलाते वक्त हम अनजाने में Traffic Rules का उल्लंघन कर बैठते हैं। इसके चलते Traffic Challan कट जाता है, और कई बार CCTV कैमरे या ट्रैफिक पुलिस की गलती से भी चालान बन जाता है।

इस चालान का नोटिफिकेशन पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है, लेकिन कई बार लोग इस संदेश को देख नहीं पाते और उन्हें पता भी नहीं होता कि चालान कटा है। ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि आप Online Traffic Challan कैसे चेक कर सकते हैं और घर बैठे उसका भुगतान कैसे कर सकते हैं।

घर बैठे ट्रैफिक चालान चेक करने का डिजिटल तरीका

  • ब्राउज़र में echallan.parivahan.gov.in ओपन करें।
  • होमपेज पर दिए गए “Check Challan Status” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • तीन विकल्प मिलेंगे – चालान नंबर, व्हीकल नंबर, या DL नंबर।
  • “व्हीकल नंबर” चुनें और अपनी गाड़ी का नंबर डालें।
  • इसके बाद Chassis Number या Engine Number दर्ज करें।
  • स्क्रीन पर दिख रहा Captcha Code भरें।
  • अब “Get Detail” बटन पर क्लिक करें।
  • अगर चालान कटा है तो उसकी डिटेल्स दिखेंगी। नहीं तो “No Challan Found” दिखाई देगा।

mParivahan ऐप से चालान की जानकारी पाएं

डिजिटल इंडिया के तहत अब मोबाइल ऐप्स के माध्यम से भी ट्रैफिक चालान की जानकारी पाना आसान हो गया है। इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में NextGen mParivahan App डाउनलोड करना होगा। ऐप इंस्टॉल करने के बाद उसमें रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें और Search Option पर जाकर अपनी गाड़ी का नंबर डालें।

जैसे ही आप Search करेंगे, आपके वाहन की पूरी डिटेल्स आ जाएगी। इसी पेज पर View Challan का ऑप्शन दिखाई देगा, जहां क्लिक करने पर चालान की स्थिति साफ-साफ नजर आ जाएगी। अगर कोई चालान नहीं है, तो “No Challan Found” लिखा दिखाई देगा।

ऑनलाइन चालान का भुगतान कैसे करें

यहां ऑनलाइन चालान का भुगतान करने का तरीका पॉइंट्स में सरल भाषा में दिया गया है:

  1. ब्राउज़र में https://echallan.parivahan.gov.in ओपन करें।
  2. “Pay Online” या “Check Challan Status” सेक्शन पर क्लिक करें।
  3. तीन विकल्प मिलेंगे – चालान नंबर, व्हीकल नंबर, या DL नंबर।
    इनमें से किसी एक विकल्प को चुनें और संबंधित जानकारी भरें।
  4. दिए गए Captcha Code को सही-सही भरें।
  5. अब “Get Details” बटन दबाएं। आपके चालान की जानकारी स्क्रीन पर दिखेगी।
  6. चालान डिटेल के नीचे “Pay Now” का ऑप्शन आएगा, उस पर क्लिक करें।
  7. Credit Card, Debit Card, Net Banking या UPI जैसे किसी भी माध्यम से भुगतान करें।
  8. पेमेंट सफल होते ही आपको Transaction ID और रसीद मिलेगी।
  9. पेमेंट रसीद को डाउनलोड कर सुरक्षित रखें, भविष्य में जरूरत पड़ सकती है।

Follow Us On

Leave a Comment