सीएम रेखा गुप्ता ने किया बड़ा ऐलान दिल्ली की तंग गलियों से शिफ्ट होगा चांदनी चौक-सदर बाजार!

अब नहीं होगी भीड़, जाम और अव्यवस्था! दिल्ली सरकार बना रही है नया हाईटेक व्यापारिक ज़ोन — जानिए कहां और कैसे शिफ्ट होगा चांदनी चौक-सदर बाजार, व्यापारियों को मिलेगा नया खुला स्पेस, साथ में GST राहत की सौगात भी!

Published On:

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने चांदनी चौक और सदर बाजार को तंग गलियों से शिफ्ट करने का ऐलान किया है। व्यापारियों के लिए खुला, सुव्यवस्थित ट्रेडिंग हब बनाने की दिशा में यह बड़ा कदम माना जा रहा है। साथ ही जीएसटी माफी और व्यापारी कल्याण बोर्ड के गठन की घोषणा से छोटे व्यापारियों को बड़ी राहत मिल सकती है।

सीएम रेखा गुप्ता ने किया बड़ा ऐलान दिल्ली की तंग गलियों से शिफ्ट होगा चांदनी चौक-सदर बाजार!
सीएम रेखा गुप्ता ने किया बड़ा ऐलान दिल्ली की तंग गलियों से शिफ्ट होगा चांदनी चौक-सदर बाजार!

भीड़भाड़ और अव्यवस्था से त्रस्त हैं दिल्ली के ऐतिहासिक बाजार

दिल्ली के सबसे पुराने और ऐतिहासिक बाजारों में शुमार चांदनी चौक और सदर बाजार अब अपने अस्तित्व के नए मोड़ पर हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ऐलान किया है कि इन बाजारों को अब राजधानी की तंग गलियों से बाहर ट्रांसफर किया जाएगा। यह फैसला दिल्ली के व्यापारिक और ऐतिहासिक दृष्टिकोण से बेहद अहम माना जा रहा है।

मुगलकाल से आधुनिकता तक: चांदनी चौक का सफर

लाल किले के सामने स्थित चांदनी चौक बाजार का इतिहास मुगल काल से जुड़ा हुआ है। लेकिन आज यह बाजार भीड़, धूल, ट्रैफिक, अव्यवस्थित दुकानें, और बुनियादी सुविधाओं की कमी का शिकार बन चुका है। इतना ही नहीं, गर्मियों में यहां उमस और धूल से हालत खराब हो जाती है, तो बरसात में कीचड़ और जलभराव आम बात है। एक साथ दो लोग भी यहां की संकरी गलियों से आराम से नहीं गुजर सकते।

व्यापारियों के लिए नया व्यवस्थित व्यापार केंद्र बनेगा

अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (CAIT) के एक कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि इन क्षेत्रों में व्यापार करना अब “सांस लेने जितना कठिन” हो गया है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि अब समय आ गया है कि चांदनी चौक और सदर बाजार जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों को एक नए, खुले और सुव्यवस्थित स्थान पर स्थानांतरित किया जाए, जिससे व्यापारियों और ग्राहकों दोनों को बेहतर माहौल मिल सके।

पुरानी सरकारों पर साधा निशाना

रेखा गुप्ता ने इस मौके पर पूर्ववर्ती सरकारों को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में दिल्ली का व्यापारिक विकास पिछड़ गया, क्योंकि न तो योजनाएं थीं और न ही उन्हें लागू करने की इच्छाशक्ति। लेकिन अब उनकी सरकार व्यापारिक हितों को प्राथमिकता पर लेकर आगे बढ़ रही है।

जीएसटी माफी और व्यापारी कल्याण बोर्ड का ऐलान

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि दिल्ली सरकार जल्द ही एक व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन करने जा रही है। इसका उद्देश्य होगा व्यापार से जुड़ी समस्याओं का एकल मंच पर समाधान देना। साथ ही, उन्होंने यह घोषणा भी की कि सरकार GST माफी योजना पर गंभीरता से काम कर रही है, जिससे छोटे व्यापारियों को सीधी राहत मिल सके.

चांदनी चौक और सदर बाजार जैसे दिल्ली के ऐतिहासिक व्यापार केंद्रों को ट्रांसफर करने की योजना, न केवल व्यापारियों के लिए राहत लेकर आएगी, बल्कि शहर की योजना और यातायात प्रबंधन में भी बड़ा बदलाव लाएगी। सरकार द्वारा प्रस्तावित नए ट्रेडिंग हब भविष्य के दिल्ली को स्मार्ट, सुविधाजनक और व्यवस्थित बनाने की दिशा में एक ठोस कदम साबित हो सकते हैं।

Follow Us On

Leave a Comment