
सोने की कीमत (Gold Price) में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। जहां कुछ समय पहले तक सोना ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच चुका था, वहीं अब एमसीएक्स (MCX) से लेकर सर्राफा बाजार तक इसकी कीमत में तेज गिरावट देखी जा रही है। अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर (US China Trade War) में ठंडापन आने की खबरों ने ग्लोबल मार्केट में सोने की चमक को फीका कर दिया है। यही वजह है कि निवेशकों में अनिश्चितता का माहौल बन गया है और सोने की मांग कम हो गई है।
ग्लोबल स्तर पर क्यों टूटा गोल्ड प्राइस
इस गिरावट की एक बड़ी वजह अमेरिका और चीन के बीच रिश्तों में नरमी की संभावनाएं हैं। लंबे समय से चला आ रहा ट्रेड वॉर अब खत्म होने की ओर है, और रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका चीन पर लगे टैरिफ में कटौती कर सकता है। इससे डॉलर मजबूत हो रहा है और डॉलर की मजबूती के साथ सोने की कीमतों पर दबाव आना स्वाभाविक है। यही वजह है कि स्पॉट गोल्ड इंटरनेशनल मार्केट में 3240.88 डॉलर प्रति आउंस और कोमेक्स (COMEX) गोल्ड 3257 डॉलर प्रति आउंस पर बंद हुआ है।
MCX और भारत के प्रमुख बाजारों में मौजूदा गोल्ड रेट
MCX में शुक्रवार को 10 ग्राम गोल्ड का रेट ₹92,700 रहा, जोकि रिकॉर्ड हाई ₹99,358 से ₹6,658 सस्ता है। यानी सोने की कीमत अब अपने उच्चतम स्तर से स्पष्ट तौर पर नीचे आ चुकी है। यही हाल भारत के प्रमुख शहरों में भी देखने को मिल रहा है। दिल्ली में 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट ₹92,650 है, जबकि मुंबई में यह ₹92,810 प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है।
सर्राफा बाजार में कैरेट वाइज सोने और चांदी की कीमत
इंडियन बुलियन मार्केट में 24 कैरेट गोल्ड का रेट अब ₹93,954 प्रति 10 ग्राम है। इसी तरह 22 कैरेट की कीमत ₹86,062 प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट गोल्ड का रेट ₹70,466 प्रति 10 ग्राम तक नीचे आ गया है। वहीं, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब ₹54,963 प्रति 10 ग्राम है। चांदी (Silver) की बात करें तो उसकी कीमत ₹94,125 प्रति किलो है।
क्या अब और गिरेगा या फिर चढ़ेगा सोने का भाव?
कमोडिटी मार्केट के विशेषज्ञों का कहना है कि अगर अमेरिका-चीन डील होती है तो डॉलर और मजबूत हो सकता है, जिससे सोने की कीमत पर और दबाव बनेगा। फिलहाल निवेशक अनिश्चितता के इस दौर में सतर्क हो गए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार गोल्ड का ट्रेडिंग रेंज अब ₹92,000 से ₹94,500 प्रति 10 ग्राम के बीच रह सकता है।