Latest News
ATM से पैसा निकालना हुआ महंगा, बैलेंस जानने पर भी लगेगा चार्ज, जानिए नए नियम ATM Withdrawal Charges May 2025
मई 2025 से एटीएम से बैलेंस चेक और लेन-देन महंगे हो गए हैं। अब बैलेंस चेक करने पर 7 रुपये और अतिरिक्त ट्रांजैक्शन पर 19 रुपये तक शुल्क देना होगा। यह नियम धनबाद समेत देशभर में लागू है और इसका सीधा असर खाताधारकों की जेब पर पड़ेगा। अब एटीएम उपयोग सोच-समझकर करना जरूरी है ताकि अतिरिक्त शुल्क से बचा जा सके।