Latest News
सिंधु जल संधि रद्द होते ही राजस्थान को राहत! अब इन जिलों में भी मिलेगा भरपूर पानी
Indus Waters Treaty के स्थगन की चर्चा ने भारत के जल उपयोग अधिकारों को फिर से रेखांकित किया है। हरिके बैराज से पाकिस्तान जाने वाले अतिरिक्त पानी को रोककर, राजस्थान और पंजाब जैसे राज्यों को जल संकट से राहत मिल सकती है। साथ ही, चेनाब, झेलम और सिंधु नदियों पर डैम सिस्टम बनाकर भारत अपने जल संसाधनों को बेहतर ढंग से नियंत्रित कर सकता है।