Latest News
Self-KYC Update: DoT ने तुरंत रोक दिए सिम कार्ड के लिए Self-KYC के ऑर्डर, सिम कार्ड से जुड़ा ये नया नियम
Airtel और Blinkit द्वारा शुरू की गई Self-KYC आधारित सिम डिलीवरी सेवा को सरकार ने सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया है। यह सेवा 10 मिनट में सिम पहुंचाने और ऐप से पहचान सत्यापन की सुविधा देती थी। लेकिन DoT के अनुसार, बिना बायोमैट्रिक KYC के सिम जारी करना खतरे से खाली नहीं है। इस आदेश से डिजिटल सिम सेवाओं पर बड़ा असर पड़ सकता है।