UPI पेमेंट सिस्टम में बदलाव! 16 जून से सिर्फ 15 सेकेंड में होगा ट्रांजैक्शन

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई ट्रांजैक्शन को और तेज़ बनाने के लिए API रेस्पॉन्स टाइम को घटाकर 15 सेकंड कर दिया है। यह बदलाव 16 जून से लागू होगा, जिससे पेमेंट पहले से 50% तेज़ होगा। नया सिस्टम सभी प्रमुख ऐप्स जैसे पेटीएम और फोनपे पर लागू होगा। इसके साथ ही, 30 जून से रिसीवर का असली नाम भी पेमेंट के समय डिस्प्ले होगा।

Published On:
UPI पेमेंट सिस्टम में बदलाव! 16 जून से सिर्फ 15 सेकेंड में होगा ट्रांजैक्शन
UPI Payment

यूपीआई पेमेंट-UPI Payment करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (National Payments Corporation of India – NPCI) ने यूपीआई ट्रांजैक्शन को और तेज़ करने का ऐलान किया है। अब तक जो लेनदेन पूरा होने में 30 सेकंड लगते थे, वही प्रक्रिया अब महज 15 सेकंड में पूरी हो सकेगी। यह नई व्यवस्था 16 जून से लागू होगी और इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि यूजर्स को किसी भी प्रकार की देरी से जूझना नहीं पड़ेगा।

इस बदलाव के साथ ही डिजिटल पेमेंट की दुनिया में भारत एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर पार करने जा रहा है। यह न केवल ट्रांजैक्शन की गति को बढ़ाएगा, बल्कि यूजर्स के अनुभव को भी और अधिक सहज और भरोसेमंद बनाएगा।

API Response Time: डिजिटल लेनदेन की नई धड़कन

यूपीआई प्रणाली की तेज़ी में API रेस्पॉन्स टाइम (API Response Time) का बहुत अहम योगदान है। API यानी एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (Application Programming Interface) — यह वह तकनीकी आधार है जो दो अलग-अलग सॉफ्टवेयर या बैंकिंग सिस्टम्स को आपस में जोड़ता है।

जब कोई ग्राहक पेमेंट करता है, तो बैंक का API उस अनुरोध को प्रोसेस करता है और रेस्पॉन्स भेजता है। पहले यह पूरा चक्र लगभग 30 सेकंड में होता था, लेकिन अब इसे घटाकर 15 सेकंड कर दिया गया है। यानी अब यूपीआई पेमेंट सिर्फ तेज नहीं, बल्कि अधिक कुशल भी होगा।

कैसे काम करता है यह सिस्टम? जानिए आसान उदाहरण से

मान लीजिए आप किसी दुकान पर गए और आपने ₹1000 का सामान खरीदा। आप ICICI बैंक का iMobile ऐप यूज कर रहे हैं, और दुकानदार का QR कोड HDFC बैंक से जुड़ा है। जब आप QR कोड स्कैन करते हैं, ICICI बैंक से एक पेमेंट रिक्वेस्ट NPCI के नेटवर्क के जरिए HDFC बैंक को जाती है। वहां से पेमेंट की पुष्टि वापस उसी नेटवर्क के जरिए ICICI बैंक को मिलती है। पहले इसमें 30 सेकंड का समय लगता था, लेकिन अब वही प्रक्रिया 15 सेकंड में पूरी हो जाएगी।

नए बदलाव से ग्राहकों को क्या मिलेगा फायदा?

NPCI का यह कदम यूपीआई यूजर्स के लिए अनुभव को और भी बेहतर बनाने की दिशा में है। अब ना तो QR स्कैन करते समय देरी होगी, ना ही पैसे भेजने या रिसीव करने में। पेटीएम (Paytm), फोनपे (PhonePe) जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स को NPCI ने निर्देश दिए हैं कि वे अपने सिस्टम्स को इन नए मापदंडों के अनुसार अपडेट करें।

इस बदलाव से यूपीआई का उपयोग करने वाले ग्राहकों को तुरंत फीडबैक मिलेगा कि ट्रांजैक्शन सफल रहा या नहीं। यह पारदर्शिता और तेज़ी, दोनों को सुनिश्चित करेगा।

UPI पेमेंट में नया नियम

NPCI की ओर से एक और नया नियम 30 जून से लागू किया जा रहा है, जिसके तहत यूपीआई पेमेंट करते समय रिसीवर का असली नाम डिस्प्ले होगा। इससे धोखाधड़ी के मामलों में कमी आने की उम्मीद है और यह फीचर यूजर की सुरक्षा को और पुख्ता बनाएगा।

Follow Us On

Leave a Comment