
भारत में जब कोई नागरिक 18 वर्ष की आयु पूरी कर लेता है, तो उसे मतदान करने का अधिकार प्राप्त हो जाता है। इस अधिकार का उपयोग करने के लिए Voter ID कार्ड अनिवार्य है। यही दस्तावेज़ न केवल वोट डालने के लिए ज़रूरी है, बल्कि यह पहचान पत्र के रूप में भी विभिन्न सरकारी और निजी कार्यों में उपयोग किया जाता है।
जैसे ही देश में लोकसभा चुनाव 2024 अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है, ऐसे में जिन मतदाताओं के पास भौतिक वोटर कार्ड नहीं है, उनके लिए Voter ID Download करना और भी आवश्यक हो गया है। वे डाउनलोड किया गया Voter ID कार्ड प्रस्तुत करके भी मतदान कर सकते हैं, खासकर सातवें और अंतिम चरण में जो 1 जून को आयोजित होने वाला है।
इस चरण में बिहार, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और चंडीगढ़ जैसे राज्य चुनाव प्रक्रिया में भाग लेंगे। ऐसे में यह जानना ज़रूरी हो जाता है कि Voter ID कैसे बनवाया जाए और उसे ऑनलाइन कैसे डाउनलोड किया जा सकता है।
Voter ID कार्ड क्या है?
Voter ID कार्ड जिसे EPIC (Electors Photo Identity Card) भी कहा जाता है, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया गया एक फोटो पहचान पत्र है। इसका मुख्य उद्देश्य मतदाता की पहचान सुनिश्चित करना, चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना और किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचाव करना होता है।
यह कार्ड हर उस भारतीय नागरिक के लिए उपलब्ध है जो 18 वर्ष से ऊपर हो और भारतीय नागरिकता रखता हो।
e-EPIC कार्ड: वोटर आईडी का डिजिटल संस्करण
जनवरी 2021 में सरकार ने e-EPIC यानी इलेक्ट्रॉनिक वोटर कार्ड लॉन्च किया। यह EPIC कार्ड का डिजिटल रूप है जिसे PDF फॉर्मेट में डाउनलोड किया जा सकता है। इसे DigiLocker में सेव किया जा सकता है या प्रिंट करवा कर हार्ड कॉपी की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।
e-EPIC डाउनलोड करने के लिए यह आवश्यक है कि आपका मोबाइल नंबर Voter ID रिकॉर्ड में अपडेट हो। यदि नंबर अपडेट नहीं है तो Form 8 भरकर उसे अपडेट किया जा सकता है।
Voter ID डाउनलोड कैसे करें?
अगर आपके पास फिजिकल वोटर आईडी कार्ड नहीं है, तो आप इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं और e-EPIC यानी डिजिटल वोटर आईडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है और कुछ आसान चरणों में पूरी की जा सकती है। नीचे हम इस पूरी प्रक्रिया को विस्तार से समझाते हैं।
- सबसे पहले भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

- यदि आप पहली बार पोर्टल का उपयोग कर रहे हैं, तो पहले खुद को रजिस्टर करें:
- वेबसाइट के होम पर Login विकल्प पर क्लिक करके मोबाइल नंबर, ईमेल और पासवर्ड दर्ज करके एक अकाउंट बनाएं.
- आपके रजिस्टर नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे वेरीफाई करके अकाउंट एक्टिव करें।

- अगर पहले से रजिस्टर हैं, तो सीधे मोबाइल नंबर/ईमेल और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद होम पर ‘e-EPIC Download’ ऑप्शन पर क्लिक करें.

- अब आपको दो विकल्प मिलते हैं:
- EPIC नंबर (आपके वोटर आईडी कार्ड पर अंकित नंबर)
- या फॉर्म रेफरेंस नंबर, जो आपको फॉर्म 6 भरने के बाद मिला था।
- इनमें से किसी एक को चुनें और नीचे अपना राज्य (State) सेलेक्ट करें, फिर Search पर क्लिक करें।

- अब आपके वोटर कार्ड की डिटेल्स स्क्रीन पर दिखेंगी।
- ‘Send OTP’ बटन पर क्लिक करें (ध्यान दें: यह विकल्प तभी दिखेगा जब आपका मोबाइल नंबर पहले से अपडेट हो)।
- OTP आपके मोबाइल पर आएगा, उसे दर्ज करें और ‘Verify’ पर क्लिक करें।

- OTP वेरीफिकेशन सफल होते ही स्क्रीन पर ‘Download e-EPIC’ बटन दिखेगा।
- इस पर क्लिक करें और आपका डिजिटल वोटर कार्ड PDF फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा।
- आप इसे प्रिंट करवा सकते हैं या DigiLocker में सेव कर सकते हैं।
नोट:
- यह PDF फाइल पासवर्ड प्रोटेक्टेड होती है। पासवर्ड के रूप में आपकी जन्मतिथि (DDMMYYYY) डालनी होती है।
उदाहरण: यदि आपकी जन्मतिथि 5 मई 1990 है, तो पासवर्ड होगा: 05051990
यदि मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है तो क्या करें?
ऐसी स्थिति में आपको सबसे पहले Form 8 भरकर अपना मोबाइल नंबर अपडेट करना होगा:
- Voter Services Portal पर जाएं
- ‘Correction of Entries in Electoral Roll’ विकल्प चुनें
- मोबाइल नंबर अपडेट करें, OTP से वेरीफाई करें और फॉर्म सबमिट करें
- नंबर अपडेट होते ही आप e-EPIC डाउनलोड कर सकेंगे
इस पूरी प्रक्रिया को सही तरीके से करने पर आप मिनटों में अपना Voter ID कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। यह सुविधा खासकर उन लोगों के लिए लाभदायक है जिनके पास फिजिकल कार्ड नहीं है, या जिन्होंने हाल ही में आवेदन किया है और कार्ड अब तक नहीं मिला।